लॉक डाउन की अवधि लगातार बढ़ने से परेशान संत समाज अब मंदिर और धार्मिक स्थल खोलने की मांग कर रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसके लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में भरोसा दिया गया है कि मंदिर खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जायेगा और सेनिटाइजेशन भी।
सरकार अब मंदिर खोलने की अनुमति दे। अखाड़ा परिषद ने अपनी मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और महामंत्री महंत हरि गिरी ने पत्र भेजकर यह मांग की है।