पिज्जा खिलाकर सेवा कर रहा सिख परिवार ------

न्यूयार्क के शलिंदर सिंह और उनके परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे कर्मचारियों को अब तक 1000 से अधिक पिज्जा बाटी है। इससे पहले न्यूयार्क के उपनगर डेट्रायट में रहने वाले शालिंदर सिंह हर रविवार को गुरूद्वारे में 300 से अधिक लोगो के लिए लंगर की व्यवस्था कर रहे थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा करते रहना मुमकिन नहीं था।