रोजगार देने की तैयारी --------

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि कोविड-19 से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए राजस्व वृद्धि के लिए अन्य दूसरे विकल्पों को भी चिन्हित करते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी कामगारों के लिए 20 लाख रोजगार उपलब्ध कराने की बड़ी कार्ययोजना तैयार की जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को रेडीमेड कपड़े और स्वेटर आदि तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाय।