स्पेन के मैड्रिड और बार्सिलोना में लोगो को कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में आख़िरकार सोमवार से ढील दे दी जाएगी। जबकि स्पेन अन्य जगहों पर समुद्र तटों को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक, स्पेन के दोनों शहरों मैड्रिड और बार्सिलोना के रेस्तरां और बार को निवासियों के लिए सोमवार से खोल दिया जाएगा। लोगो को अपने घरों में या बार और रेस्तरां की छतों पर केवल 10 लोगों को ही एकत्रित होने की अनुमति है।
स्पेन समुद्र तटों को फिर खोलेगा ------