विशेषज्ञों ने कहा है कि इतनी जल्दीबाजी में लॉकडाउन हटाने से संक्रमण के दूसरे दौर की शुरुवात हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साऊथ वेल्स के महामारी विशेषज्ञ मिन चाउ डोंग ने कहा कि लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी भारी पड़ सकती है। उद्योगों को खोलने की कवायद चरण बद्ध तरिके से की जानी चाहिए। लॉकडाउन खोलने से पहले टेस्टिंग अस्पताल की सुविधाओ और संपको को खोजने की मजबूत रणनीति बनानी चाहिए। आर्थिक फायदे के लिए जान से खिड़वाड़ सही नहीं है।
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी ---