देश के सात बड़े शहरों में पिछले एक दशक के दौरान घर औसतन 38 प्रतिशत महंगे हुए है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। 2000 से 2009 के दौरान घरों के दाम औसतन 52 प्रतिशत बढ़े थे। एनारॉक ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले दशक यानि 2000-2009 के दौरान घरों या फ्लैटों की औसत कीमत में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
2000 में यह 2,490 रूपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2009 में बढ़कर 3,784 रूपये वर्ग फुट हो गई। एनारॉक ने कहा कि पिछले दशक यानि 2010 से 2020 की पहली तिमाही तक सात प्रमुख शहरों में घरों की औसत कीमतों में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।