बीमा के तहत टेलीमेडिसिन के खर्च का भी दावा करे -----

स्वास्थ्य बीमाधारकों के लिए अच्छी खबर है। बीमा नियामक इरडा ने बीमाधारकों को राहत देते हुए स्वास्थ्य और साधारण बीमा कम्पनियो को टेलीमेडिसिन को भी दावा निपटान की निति में शामिल करने का निर्देश दिया है। अभी स्वास्थ्य बीमा में टेलीमेडिसिन का खर्च शामिल नहीं है। इस निर्देश के बाद आप टेलीमेडिसिन या ऑनलाइन डॉक्टर से इलाज कराने का खर्च भी स्वास्थ्य बीमा के तहत दावा कर सकते है।