बीमार से ज्यादा स्वस्थ ------

देश में पहली बार कोरोना के उपचाराधीन रोगियों से ज्यादा ठीक हो चुके लोगो की संख्या हो चुकी है। चिकित्सा विशेषज्ञ इसे सकारत्मक मान रहे है। संक्रामक बीमारी ज्यों-ज्यों ठीक हो चुके रोगियों की संख्या बढ़ती है और बीमार घटते है तो रोग के फैलाव को रोकने में मदद मिलती है। 


 


1.33 लाख उपचारधीन;- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आकड़ो के अनुसार, देश में संक्रमण से स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या अब 1,35,206 को पार कर चुकी है। जबकि उपचारधीन रोगियों की संख्या इससे थोड़ी कम 1,33,632 रह गई है।