स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10667 नए मामले आए है। जबकि इस दौरान 10215 लोग स्वस्थ हुए है। इस अवधि में 380 कोरोना रोगियों की मौते हुई है। इस प्रकार देश में कोरोना ठीक हुए लोगो की संख्या 180013 हो गई है। जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 153178 है।
देश में 380 संक्रमित की मौते ----