दिल्ली में हालत गंभीर -----

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली,पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर सवाल खड़े किए। उधर यूपी में शुक्रवार को 528 नए मरीज मिले है और कुल संख्या 12,616 हो गई है। 


             दिल्ली के हालात पर कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से पूछा कि टेस्टिंग कम क्यों हो रही है। शीर्ष अदालत ने अस्पतालों में शवों के रखरखाव को लेकर भी सरकार को फटकार लगाई है।