दुकानों के बंद होने का खतरा ------

लॉकडाउन ने दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओ और दिग्गज कंपनियों की हालत पतली कर दी है। लेकिन इसकी सबसे अधिक मार भारत के छोटे किराना दुकानदारों पर पड़ी है। एक आकलन के मुताबिक देश करीब सात लाख छोटी किराना की दुकानें अब हमेशा के लिए बंदी के कगार पहुंच चुकी है। यह दुकानें घरों या गलियों में है। इसमें करोड़ो लोगो को रोजगार मिला है और उनकी रोजी-रोटी इसी पर टिकी है।