गालवन घाटी लदाख और अक्साई चीन के बीच भारत-चीन के नजदीक स्थित है। यहां वास्तविक नियंत्रण रेखा अक्साई चीन यहां जरूरी सैन्य निर्माण कर चुका है और अब मौजूदा स्थित बनाये रखना चाहता है अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भारत भी सामरिक निर्माण करना चाहता है। इसी पर विवाद है।
गालवन घाटी में विवाद की वजह -----