जमा बढ़ने का मतलब आय पर असर नहीं ?

अब सवाल उठता है कि जब बैंक में जमा बढ़ रहा है तो कोरोना संकट का लोगो की आय पर असर नहीं हुआ है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। कोरोना से लोगों की आय कम हुई लेकिन बैंक में जमा बढ़ने की वजह लोग अपनी बचत को सुरक्षित जगह रखना चाहते है। कंपनियों की ओर से वेतन में कटौती और कई लोगों नौकरी जाने से वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे बाजार में मांग घटी है। 


     विशेषज्ञों का कहना है मौजूदा स्थिति को लेकर उपभोक्ता असमंजस में है।