जनसेवा सालभर की कमाई ------

भोपाल में पंक्चर बनाने की छोटी सी दुकान चलाने वाले 33 साल के विजय अय्यर कोरोना संकट के दौरान सेवा करने के अपने उत्साह के चलते शहर में एक कोरोना योद्धा के तौर पर लोकप्रिय हो गए है। अय्यर ने साल भर की बचत को पिछले ढाई महीने में शहर को सेनेटाइज करने पर खर्च कर दिया। 


               विजय प्रतिदिन केमिकल स्प्रे मशीन की टैंक को पीठ पर लादकर बाइक पर निकल जाते है। शहर के संकमण प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर निशुल्क छिड़काव करने में अपना पूरा दिन लगा देते है। पिछले ढाई माह से यही उनकी दिनचर्या बन गई है।