डीएम सुशील कुमार पटेल और सीडीओ अविनाश सिंह ने शनिवार को ओड़ी गांव में खेत-तालाब योजना में मनरेगा योजना के अंतर्गत खुदाई किये जा रहे तालाब, तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही ब्लॉक मुख्यालय का निरक्षण किया। दोनों अधिकारी सबसे पहले ओड़ी गांव में पहले किरण सिंह के खेत में मनरेगा के तहत साढ़े छह बिस्वा में खुदाई किये जा रहे तालाब का निरक्षण किया। मौके पर कुल 71 मजदूरो को दुरी बनाकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने मजदूरों को मास्क का वितरण भी किया।
जिलाधिकारी का निरक्षण ------