कारोबारियों को राहत जल्द -----

देश में निल जीएसटी रिटर्न भरने वाले कारोबारियों के लिए सरकार जल्द एक और राहत का ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने हिंदुस्तान को जानकारी दी है कि अब इन कारोबारियों को हर तिमाही डिक्लेरेशन देने की व्यवस्था भी एसएमएस के जरिये कर दी जाएगी। 


           जानकारी के मुताबिक हर तिमाही जीएसटीआर-1 फार्म भरने की सुविधा एसएमएस के जरिये शुरू करने की तैयारी की जा रही है ताकि निल रिटर्न वालो को कारोबारियों को चार्टर्ड अकाउटेंट की मदद न लेनी पड़े और उनके खर्च में कमी आ सके।