काशी मथुरा पर याचिका -----

अयोध्या विवाद में फैसला होने के बाद उच्चतम न्यायालय में अब काशी और मथुरा विवादों को लेकर याचिका दायर की गई है। याचिका में 'पूजास्थल कानून (विशेष प्रावधान)- 1991' को चुनौती दी गई है। हिन्दू पुजारियों के संगठन 'विश्व भद्र पुजारी पुरोहित महासंघ' ने इस कानून को चुनौती दी है और इसे रद्द करने की मांग की गई है।