केंद्र सरकार ने किसानो के लिए खेती-किसानी आसान करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठाये है। इनके लिए कई योजनाए इस समय चलाई जा रही है। इन योजनाओं से जुड़ कर किसान अपनी दिक्क्तों को दूर कर सकते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ;-
-योजनाओ में पंजीकृत किसानो के खाते में सहायता के रूप प्रति चार माह पर 2000 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।
पात्रता ;- सरकारी नौकरी नही करते हो, पेंशन 10,000 से अधिक न हो, संवैधानिक पदधारक न हो, आयकरदाता न हो, प्रोफेशनल मसलन डॉक्टर, इंजीनियर, सीए आदि नहीं होने चाहिए।