मंडिया एक्सपोर्ट हब बने -----

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मंडियों को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अफसरों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


            कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रभावी उपायों पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 15 जून तक टूनेट मशीने चालू करा दी जाए। संक्रमण की जाँच रिपोर्ट जल्द प्राप्त करने के लिए सरकार ने प्राथमिकता पर टूनेट मशीने उपलब्ध कराई है।