नए तरह के मधुमेह ------

कोविड-19 महामारी से एक नए प्रकार का मधुमेह (डायबटीज)रोग विकसित हो सकता है। यह चेतावनी 17 मधुमेह विशेषज्ञों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह ने अपने अध्ययन के जरिये दी है। 


           न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कोविड के कारण स्वस्थ लोगो को भी विशेष प्रकार का मधुमेह हो सकता है। जिसके टाइप-2 मधुमेह से ज्यादा खतरनाक होने की आशंका है।