इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने भी नस्लवाद का विरोध करते हुए पीड़ितों से बात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा बोतल हमेशा बंद नहीं रखा जा सकता। अमेरिकी में अश्वेत जॉर्ज पलायड की मौत के बाद दुनिया भर में आक्रोश और विरोध उग्र हो चूका है।
नस्लवाद रोकना होगा ; जोफ्रा आर्चर ---