नया नियम -----

लॉकडाउन के कारण बीमा कम्पनियो को भारी नुकसान की आशंका के चलते यह नए दिशा-निर्देश लाए गए। साल की पहली तिमाही में बंद के दौरान वाहनों की बिक्री न के बराबर हुई। लोगो की जाती नौकरी और सेलरी में कटौती के बाद ये नियम थोड़े राहत देने वाले हो सकते है। इरडा ने कहा कि तीन साल की नीति से ग्राहक खुश नहीं थे। लेकिन नए वाहन खरीदने की योजना बनाने वालो के लिए ये राहत की खबर है क्योकि कई सालों के लिए प्रीमियम का अग्रिम भुगतान ग्राहकों के लिए बोझ जैसा था।