उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्य की गति को बढ़ाया जाए, ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रभावित गतिविधियों की भरपाई की जा सके। उन्होंने बालू, मौरंग, गिट्टी, सीमेंट, ईंट आदि सहित सभी प्रकार की निर्माण सामग्री की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह बात कही।
परियोजनाए तय समय में पूरी करे -----