पशुपालकों क्रेडिट कार्ड ---

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आगामी 31 जुलाई तक एक करोड़ 70 लाख पशुपालक किसानो के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी )बनाने का लक्ष्य है। डेयरी किसानो के लिए केसीसी के तहत कर्ज की सीमा एक लाख 60 हजार से बढ़ाकर तीन लाख तक कर दी है। 


              केंद्र सरकार पशुपालको को आर्थिक रूप से मजबूत कर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को बल देने में जुटी है। पशुपालको को पहली बार किसान का दर्जा देते हुए उन्हें भी केसीसी की जद में लाया गया है।