पता बदला तो बताना होगा ---

सूत्रों ने कहा कि कई बार जिस पते पर विदेशी नागरिक वीजा हासिल करते है,वे उस पते पे नहीं मिलते है। ये व्यवस्था की जाएगी कि वीजा में दिए गए पते और जिस गतिविधि के लिए वीजा हासिल किया गया ,इनमे कोई भी बदलाव पर तुरंत सक्षम अधिकारियों को सूचित करना होगा।