रोजगार के लिए यूपी के 31 जिले ---

लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूरो की घर वापसी के बाद उनको वहीं पर रोजगार दिलाने लिए केंद्र सरकार ने छह राज्यों के 116 जिलों की पहचान की है। सबसे ज्यादा इन्ही जिलों के प्रवासी मजदूरों घर लौटे है। यूपी और बिहार के जिलों की संख्या इनमे सर्वाधिक है। बिहार के 32 यूपी के 31 जिले इस कार्य के लिए चिन्हित किये गए है। इन जिलों में सामाजिक कल्याण व सीधे लाभ से जुड़ी योजनाओ को तेजी से मिशन मोड़ में चलाया जायेगा।