सामुदायिक संक्रमण नहीं -----

देश में आबादी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की दर बहुत कम है, लेकिन वायरस आबादी का बड़ा हिस्सा अत्यधिक संवेदनशील है। इसलिए हमे अभी चौकन्ना रहने की जरूरत है। बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सीरो सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह कहा गया है। 


                 रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रो में संक्रमण ज्यादा पाया गया है। जहां यह 1.09 फीसदी है। जबकि शहरों के झुग्गी झोपडी वाले क्षेत्रों में यह थोड़ा और ज्यादा 1.89 फीसदी है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह महज 0.08 फीसदी है।