न्यूयार्क सिटी में हज़ारो लोगो ने फ्लायड की याद में ब्रूकलीन ब्रिज से लेकर मेनहैटटन तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला। उनके हाथो में 'ब्लैक लाइव्स मैटर ','नस्लवाद अमेरिका की महामारी' और 'पुलिस क्रूरता खत्म करो-बंद करो' लिखी तख्तियां मौजूद थी। मेयर बिल डी ब्लासियो भी मार्च में शामिल हुए।
शांति मार्च निकाला गया -----