तीन दिन में दस गुना बढ़ जाता वायरस -----

कोरोना वायरस इंसान के दिमाग की कोशिकाओ को संक्रमित कर सकता है। इतना ही नहीं यह दिमाग में सिर्फ तीन दिन में दस गुना बढ़ जाता है। जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओ ने अपने अध्य्यन में यह दावा किया है। 


                                    अध्ययनकर्ता डॉ.थॉमस हर्टग मानते है कि यह शोध चिकित्सकों को कोरोना मरीज के इलाज के दौरान न्यूरोलॉजी संबंधी सावधानिया बरतने के प्रेरित करेगा और इस खतरे से निपटने के लिए उपचार के तरिके इजाद हो पाएंगे।