तीर्थ स्थलों का विकास तेज -----

केंद्र सरकार विकास के हाईवे व एक्सप्रेस-वे बनाने के साथ भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या व अन्य धार्मिक-तीर्थ स्थलों को विकसित करने का काम तेजी से कर रही है। 


                अयोध्या से चित्रकूट-मैहर तक राम वनगमन और अयोध्या की 84 फीसदी कोसी परिक्रमा परियोजना 85 फीसदी पूरी कर ली गई है। वही दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना वैष्णो देवी के भक्तों की राह आसान करेगी। सरकार 1225 किमी लंबी धार्मिक सड़क कनेक्टिविटी पर एक लाख पांच हज़ार करोड़ रूपये से अधिक निवेश करेगी।