पूर्वांचल के सोनभद्र और मिर्ज़ापुर में पिछले दस सालों में वन क्षेत्रो में 10 फीसदी से ज्यादा कमी आयी है। जंगलो पर बढ़ते अवैध कब्जे, पेड़ो की होती अवैध कटान और वनाधिकार कानून 2005 के तहत ग्रामीणों को दी गई जंगल की जमीन से जंगल क्षेत्र में कमी आ रही है। वहीं बढ़ते प्रदूषण से भी जंगल में उगने वाले पौधे को नुकसान बताया जा रहा है। मौजूदा समय में जिले के कुल क्षेत्रफल का 45 फीसदी भू-भाग ही जंगल है। दस वर्ष पहले यह 55 फीसदी हुआ करता था।
विश्व पर्यावरण दिवस -----