योजना -----

कोरोना संकट के समय में कारोबार की मौजूदा हालत को देखते हुए निल जीएसटी देनदारी के दायरे में कई और कारोबारियों के आने की भी आशंका जताई जा रही है। यही वजह है कि सरकार इस व्यवस्थ को और तेजी से लागु करने जा रही है ताकि उनकी मुश्किलों को हल किया जा सके।