केंद्र सरकार ने तीन लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज के सहारे किसानो व मजदूरों की रोजी-रोटी की समस्या को दूर करने के लिए पुरानी व नई योजनाओं के मद में भरपूर धनराशि दी है। जरूरतमंद योजनाओ का लाभ पा सके इसलिए प्रक्रिया भी आसान की गई है। शर्तो में ढील दी गई है। योजनाओं का संचालन कर रहे राज्य सरकार के विभाग भी योजना का लाभ आम लोगो को मिल सके,इस मुहिम में जुटे है यानी जानकारी हो तो जिंदगी फिर से आसान की जा सकती है।
योजनाओं के लिए धन और प्रक्रिया में ढील -----