देश में अब कोरोना मरीजों की ठीक होने की रिकवरी दर बढ़कर 61.10 हो गयी है। अब तक 14,091 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में से 8610 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके है। 417 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल एक्टिव केस 5064 बचे है। सोमवार को 476 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है।
यूपी में रिकवरीरेट बढ़ा -----