आपदा को अवसर में बदल दिया -------

आज अधिकांश युवा विदेश में बसने का सपना देखते है, लेकिन लखनऊ के ऋषि गुप्ता अमेरिका में एक रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी छोड़कर घर लौट आए। यहां उन्होंने प्लाईवुड इंडस्ट्री शुरू कर कोरोना काल में 50 लोगो को रोजगार मुहैया कराया। अपने व्यवसाय से हर महीने लाखों रूपये की आमदनी भी हो रही है।


                        प्रधानमंत्री मोदी के आपदा को अवसर में बदलने की बात को जीवन का सूत्र वाक्य मानकर ऋषि ने बड़ा काम किया। इससे न उनकी जिंदगी बदली, बल्कि औरों के लिए वे मददगार साबित हो रहे है। ऋषि कहते है कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित है। ऐसे में युवाओं को स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाते हुए भविष्य तलाशना चाहिए।