अब चेहरा दिखाकर कर सकेंगे हवाई सफर ------

वाराणसी। बिना टिकट और पहचान पत्र के भी आप वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल में प्रवेश के साथ ही विमान में सफर भी कर सकेंगे। उसके लिए सिर्फ आपका चेहरा ही मान्य होगा। डीजी यात्रा प्रोजेक्ट के तहत सोमवार को सफल डेमो किया गया। इस तरह की सुविधा देने वाला बाबतपुर देश का पहला एयरपोर्ट बन गया। 


                  लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के प्रस्थान गेट डी 2 पर डीजी सिस्टम लगाया गया , जहां यात्री अपने आप को पंजीकृत कर सकता है। सीआईएसएफ द्वारा सत्यापित किया जायेगा।