दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया और कृषि व सहकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार आज किसानो को अन्नदाता की भूमिका से आगे ले जाकर ''उद्यमी'' बनाने की ओर प्रयास कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी' नाम बदलकर लोकनेते डॉ बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी भी रखा।
बालासाहेब की आत्मकथा का विमोचन ------