भारतीय सशस्त्र बलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित 44 पुलों के निर्माण के बाद चीन बुरी तरह बौखला उठा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारत के अवैध रूप से स्थापित लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को मान्यता नहीं देते है। साथ ही चीन ने भारतीय क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। चीन ने सीमावर्ती क्षेत्र में भारत के बुनियाद ढांचे के विकास को दोनों पक्षों के बीच तनाव का मूल कारण बताया।
भारत ने बनाये 44 पुल ----