उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय दलितों को लेकर जबरदस्त गोलबंदी चल रही है। सभी दलों के नेता,दलितों को अपने पाले में खींचने के लिए एड़ी-छोटी का जोड़ लगाए हुए है। खास कर कांग्रेस और यूपी में पैर पसारने की कोशिश में लगी 'आम आदमी पार्टी 'दलितों को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव है।
विपक्ष ऐसे सभी मुद्दों को हवा देने में लगा रहता है जिससे प्रभावित किया सकता हो। विपक्ष चाहता है कि पिछले तीन चुनावों से भाजपा के साथ खड़े दलित वोटरों को 'साम-दाम-दंड-भेद' किसी भी तरह से भाजपा के आभमंडल से बाहर निकाल कर लाया जाए। विपक्षी सियासत से सतर्क योगी सरकार एक पोर्टल बनाने जा रही है, जिससे दलित उत्पीड़न के शिकार लोगों को समय पर मुआवजा आदि दिया जा सकेगा।