हर दस कदम पर पुलिस ------

लखनऊ। हाई सिक्योरिटी जोन विधानसभा भवन और लोक भवन के आसपास आत्मदाह के मामलों से निपटने को अब हर दस कदम पर खाकी तैनाती रहेगी। हालिया घटनाओं से प्रदेशभर में सनसनी फैलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने ठोस कदम उठाये है। 


                 पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक विधानसभा भवन और लोक भवन से बापू भवन तक के करीब 650 वर्गमीटर इलाको में हर आने जाने वाले की निगरानी के अलावा पुलिस की स्टेटिक व पेट्रोल टीमों के साथ अग्निशमन वाहन,उपकरण,कंबल और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है।