मीरजापुर 13 अक्टूबर 2020 आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, श्रीमती प्रीति शुक्ला एवं आईजी विध्याचल परिक्षेत्र श्री पीयूश श्रीवास्तव के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार मीरजापुर से जूम एप के द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी के 37 बिंदु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी।
इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था, विकास कार्यक्रमो, अधूरे निर्माण कार्यो, राजस्व वसूली एवं करेत्तर के प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली गयी। इस अवसर पर मीरजापुर से जिला अधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी भदोही श्री राजेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक भदोही श्री राम बदन, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र तथा प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अपने अपने कार्यालय से जूम में माध्यम से जुड़े रहे।