आजकल नए किस्म के गुंडे बढ़ते जा रहे। ये सूचना युग के ऑनलइन गुंडे है, जो अदृश्य रह कर शिकार करते है। ये सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है। ये आमतौर पर कानून के शिकंजे से बचे रहते है। इन्हें ट्रोल्स कहते है। ट्रोलिंग अब हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है।
हम जानते है कि सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चूका है, मगर टिवटर और फेसबुक ऐसे घिनौने लोगो पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहा है। आइटी एक्ट में ऐसे लोगों के लिए कड़े दंड का प्रावधान है, फिर भी ट्रालर्स छुट्टा घूम रहे। पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमे चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले एक शख्स ने उन्हें और उनकी पांच वर्षीय बेटी जीवा को धमकी दी है।
पिछले कुछ समय से टवीटर पर धोनी को हेटर्स ट्रोल कर रहे और वे लोग उनकी मासूम बच्ची को भी नहीं बख्श रहे। सोशल मीडिया पर धमकी की वजह यह है कि धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन निराशाजनक है।