युवा डोले शोले बनाने का ख्याल आते ही जिम का रुख करते है, हालांकि यह काफी महंगा पड़ता है। इस बीच, सोशल मीडिया में वायरल एक दिहाड़ी मजदूर की फोटो देख शायद आप जिम वर्कआउट का ख्याल दिमाग से निकाल दे। फोटो में श्रमिक के जबरदस्त डोले शोले दिख रहे है। ऐसे की शायद पेशेवर बॉडी बिल्डर भी शरमा जाए। दिहाड़ी श्रमिक की यह फोटो सत्यप्रकाश पांडेय नामक शख्स ने खींची है।
इसे फेसबुक पर आशीष सागर ने साझा किया है। सागर ने इसके साथ लिखा कि अधिकांश लोग चुस्त शरीर पाने को जिम जाते है और एक खास आहार लेते है। लेकिन दिहाड़ी मजदूर नमक रोटी,दाल, लहसुन और हरी मिर्च खाकर ही शरीर फिट बनाते है।