प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वामित्व' योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संपत्तिकार्डो का रविवार को भौतिक वितरण शुरू किया और कहा कि यह ग्रामीण भारत को बदलने वाला ''ऐतिहासिक कदम '' है। सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को वित्तीय पूंजी के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वे बैंकों से कर्ज और अन्य वित्तीय लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ ) ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत से करीब एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाईल फ़ोन पर एसएमएस लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।