तनाव जिम्मेदार ------

काम का दबाव थकान के एहसास को बढ़ा सकता है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। लेकिन कम ही लोगों को इस बात का अंदाजा है कि थकान की अनुभूति काम से मोहभंग का सबब बन सकती है। 


              जी हां, मेंज यूनिवर्सिटी के हालिया अध्ययन में 'बर्नआउट' यानी हर समय सुस्ती या थकान महसूस होने की शिकायत को उत्पादकता में कमी की मुख्य वजह करार दिया गया है।