विश्व की सबसे बड़ी चित्रगुप्त प्रतिमा ------

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कुशीनगर एयरपोर्ट से 14 किमी दुरी पर धुवाटिकर, रामकोला में 81 फुट की विश्व की सबसे बड़ी चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा को बनाने जा रही है। जो यहीं पर स्थापित होगी। यह मूर्ति कायस्थ समाज के साथ समस्त कमल लेखनी के मानने वालो के लिए समर्पित होगी।