33250 बच्चे जा रहे विद्यालय ------

जिले के यूपी बोर्ड से संचालित हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट के 231 विद्यालयों में लगभग एक लाख 33 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। कोविड-19 काल में इनमें एक चौथाई लगभग 33250 छात्र-छात्राएं ऑड-इवेन के तहत प्रतिदिन स्कूल बुलाए जा रहे है।