370 हटने से विकास के रास्ते खुले ------

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के ऐसे पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला है जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में बाधक बने हुए थे। 


    यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करने वाली मुख्यधारा की विभिन्न राजनितिक पार्टियों का गठबंधन गुपकर घोषणापत्र गठबंधन इस पूर्ववर्ती राज्य में कांग्रेस और गठबंधन के अन्य सहयोगियों के वंशवाद और विनाशकारी राजनीती के लिए मृत्युपूर्व बयान साबित होगा।