मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार मार्च 2021 तक 50 लाख युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। राज्य में इसके लिए मिशन रोजगार अभियान चलाया जाएगा। वहीं राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराएगी। कौशल विकास मिशन में इस वित्तीय वर्ष में 7.93 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्राथमिकता युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
50 लाख लोगों को रोजगार ---------