आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान --------

दिवाली पर जवानों के साथ समय बिताने के अपने अभियान को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की लौंगवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत को आजमाया गया तो प्रचंड जवाब मिलेगा। 


         चीन पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि आज पूरा विश्व विस्तरवादी ताकतों से परेशान है। विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वी शताब्दी की सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा, भारत दूसरों को समझने और उनके साथ आपसी समझ बनाने की नीति में विश्वास करता है,लेकिन अगर उसे आजमाने की कोशिश की जाती है, तो इसका प्रचंड जवाब दिया जाएगा।